06-Aug-2023 06:50 PM
5534
मेलबर्न, 06 अगस्त (संवाददाता) स्वीडन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के सांस रोक देने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल में रविवार को गत चैंपयिन अमेरिका को शूटआउट में 5-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मेलबर्न रेक्टेंगुलर स्टेडियम पर अमेरिका शुरुआती 90 मिनटों में पूरी तरह हावी रही लेकिन स्वीडन की ज़कीरा मुसोविच की शानदार गोलकीपिंग ने गत चैंपियन को स्कोर करने का मौका नहीं दिया।
अतिरिक्त समय में भी कोई गोल न हो पाने के बाद मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में भेजा गया। स्वीडन की ओर से सबसे पहले नैथली ब्योर्न का निशाना चूका, लेकिन अमेरिकी की मेगन रैपिनो की गलती से स्कोर बराबर हो गया। अमेरिकी गोलकीपर एलीसा नेहर ने रेबेका ब्लोमक्विस्ट का प्रयास रोका, लेकिन सोफिया स्मिथ की खराब किक ने एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया।
स्कोर जब 4-4 पर बराबर था तब केली ओच'हारा की किक गोलपोस्ट से जा लगी और स्वीडन को गोल मारकर मुकाबला जीतने का मौका मिल गया। लीना हर्टिग के सफल गोल को अमेरिका ने चुनौती भी दी, हालांकि रिव्यू के बाद उस गोल को वैध करार दिया गया और स्वीडन ने जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका महिला विश्व कप से पहली बार इतनी जल्दी बाहर हुआ है। विश्व नंबर एक अमेरिका की हार के साथ विश्व कप से फीफा रैंकिंग की शीर्ष दो टीमें नदारद हैं, जबकि जर्मनी भी ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
महिला विश्व कप 2019 में तीसरे स्थान पर रहने वाला स्वीडन अब विश्व कप की ओर बढ़ते हुए क्वार्टरफाइनल में जापान से भिडे़ेगा।
यह फीफा महिला विश्व कप 2019 में गोल्डन बूट जीतने वाली रैपिनो के करियर का आखिरी विश्व कप मैच भी रहा। वह इस सीज़न के अंत में संन्यास ले लेंगी। अब तक हर विश्व कप में कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंची अमेरिकी टीम को इस टूर्नामेंट में एक बार भी लय में नज़र नहीं आयी।
ग्रुप चरण में भी अमेरिका सिर्फ वियतनाम को हरा सकी, जबकि नीदरलैंड (1-1) और पुर्तगाल (0-0) के साथ उसने ड्रॉ खेला। पूरे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने वाली अमेरिकी टीम की इस हार को स्वदेश में एक बड़ी निराशा के रूप में देखा जायेगा।...////...