फिलीपींस भूकंप: 60 से अधिक रिहायशी मकान, 15 स्कूल क्षतिग्रस्त
17-Feb-2023 05:41 PM 2476
मनीला, 17 फरवरी (संवाददाता) फिलीपींस के मसबाते क्षेत्र में गुरुवार को आये 6.0 तीव्रता के भूकंप से 61 घर, 15 स्कूल और छह इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। नागरिक सुरक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फिलीपींस के मध्य क्षेत्रों में कल तड़के भूकंप आया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि, अधिकारियों ने भूमिगत झटकों की पुनरावृत्ति की आशंका के बारे में चेतावनी दी है। मास्बेट के प्रांतीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन कार्यालय (पीडीआरआरएमओ) से एकत्र की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, बतुआन, सैन फर्नांडो और पलानास कस्बों में क्षतिग्रस्त हुए 61 घरों की सूचना दी गई है। रेमिल एलेक्सिस नाज ने फिलीपीन समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि15 स्कूलों का बुनियादी ढांचा उसोन और बटुआन कस्बों में है, जो ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय हैं। साथ ही, 16 कंप्यूटर सेट, फर्नीचर के 10 टुकड़े और 130 शैक्षिक सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई, । फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित है, एक ऐसा क्षेत्र जो विशेष रूप से विवर्तनिक गतिविधि और भूकंप के लिए प्रमुख है। ज्वालामुखियों और विवर्तनिक खतरों से भरी यह 40,000 किलोमीटर (25,000 मील) पट्टी प्रशांत महासागर को घेरती है, दक्षिण और उत्तरी अमेरिका के तटों के साथ-साथ अलास्का के दक्षिणी क्षेत्रों तक फैली हुई है, फिर जापान, फिलीपींस और इंडोनेशिया की ओर मुड़ती है, और न्यू के क्षेत्र में समाप्त होती है, इसमें गिनी, न्यूजीलैंड और ओशिनिया के दक्षिण-पश्चिमी भाग आते हैं। दुनिया के लगभग 1,500 ज्ञात ज्वालामुखियों में से लगभग 90 प्रतिशत प्रशांत रिंग ऑफ फायर में स्थित हैं। इस क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत भूकंप आते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^