फिलीपींस में बस दुर्घटना में 17 की मौत
06-Dec-2023 03:32 PM 2253
मनीला 06 दिसंबर (संवाददाता) फिलीपींस के मध्य एंटीक प्रांत में मंगलवार दोपहर हुई एक यात्री बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को पहले बतायी गयी संख्या 29 से संशोधित कर 17 कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे पहले मृतकों की संख्या 29 बताई गई थी। प्रांतीय आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख ब्रोडरिक ट्रेन ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 लोगों की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। एंटीक गवर्नर रोडोरा कैडियाओ ने पूर्व में घोषित मौतों और चोटों के आंकड़ों के लिए माफी मांगी उन्होंने दुर्घटना क्षेत्र में सेल फोन सिग्नल की कमी के लिए गलत संचार को त्रुटियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी सुधारा कि बस में केवल 24 लोग सवार थे, 53 लोग नहीं, जैसा कि पहले बताया गया था। बस कंपनी ने भी एक बयान जारी कर पुष्टि की कि बस में केवल 24 यात्री थे, जिसमें कहा गया कि चालक, किराया कलेक्टर और एक निरीक्षक सहित उनके तीन कर्मचारी दुर्घटना में मारे गए। बस इलोइलो शहर से पश्चिम की ओर एंटिक प्रांत में सैन जोस डी ब्यूनाविस्टा की ओर जा रही थी, तभी हामटिक शहर में 15 मीटर गहरी खाई में गिरने से पहले यह एक कंक्रीट सड़क अवरोध से टकरा गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^