फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्राफ को लगी चोट
22-Dec-2021 01:39 PM 5258
मुंबई, 22 दिसंबर (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गयी। टाइगर अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गणपत की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गयी है। फोटो में देखा जा सकता है कि टाइगर की आंख में चोट लगी है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर टाइगर ने कैप्शन लिखा, गणपत के फाइनल काउंट डाउन से पहले ये हो गया। गौरतलब है कि विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^