06-Jul-2024 12:40 PM
6708
मुंबई, 06 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के प्रति आभार जताया है।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।'कल्कि 2898 एडी' को समीक्षकों और दर्शकों से शानदार समीक्षा मिली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जो भगवान विष्णु के दसवें अवतार ‘कल्कि’ की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ के एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है।अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को मिल रहे प्यार के लिए फैंस के प्रति आभार जताया है। अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, कल्कि का सार भीतर और बाहर गूंजता है और मेरी हार्दिक कृतज्ञता।...////...