फिल्म 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) में नजर आयेगी कुंदन भारद्वाज और पॉल शाह की जोड़ी
30-Dec-2023 02:14 PM 3789
मुंबई, 30 दिसंबर (संवाददाता) हिंदी और नेपाली भाषा की फिल्म 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) में कुंदन भारद्वाज और पॉल शाह की जोड़ी नजर आयेगी।प्रॉमिस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स और प्रेजेंटर पूनम तमांग की हिंदी और नेपाली भाषा मे बनने जा रही फिल्म 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) की घोषणा कर दी गई है। फिल्म 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) में टीवी, बॉलीवुड, नेपाली और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता कुंदन भारद्वाज और नेपाली फिल्मों के सुपरस्टार पॉल शाह केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, सिक्किम, दार्जिलिंग, इलम, काठमांडू सहित देश के कई स्थानों पर की जाएगी। निदेशक केवल तमांग और सह-निर्माता जेनिश न्यूपेन ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि हमारी कहानी अलग है या सबसे हटके है बल्कि जब दर्शक जब फिल्म देखे तो वे खुद कहे कि ये फिल्म एक दम हटके है इसकी कहानी से लेकर हर एक सीन नया है। जब दर्शक आपकी फिल्मों को प्यार देते हैं तब एक निर्माता और निर्देशक का काम खत्म होता है, वही इससे आगे और अच्छा काम करने की इच्छा जागृत होती है। वैसे 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) में आपको वो सब कुछ देखने को मिले जिसके बारे कभी अपने सोचा नहीं होगा। इसमें हम वीएफएक्स का भी भरपूर उयोग करने वाले हैं। कुंदन भारद्वाज ने कहा कि 'मायाका राङहरु' ( कलर्स ऑफ लव) बहुत ही जबर्दस्त फिल्म होने वाली है। क्योंकि इसकी कहानी में एक्शन है ड्रामा है और एक प्यारी सी लव स्टोरी है जिसे देखकर दर्शक खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। मुझे इस फिल्म की कहानी बेहद ही पसंद आई है। और लगता नहीं बल्कि यकीन है कि दर्शकों को भी ये पसंद आएगी। इस फ़िल्म दर्शकों हमारे देश के साथ साथ नेपाल की भी खूबसूरत वादियां नजर आएगी।पॉल शाह ने कहा कि यह मेरे हिंदी पहली फिल्म है जिसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ। क्योंकि इसमें दर्शकों बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इसमें कहानी, संदेश और सबसे ज्यादा दर्शकों का पसंदीदा विषय लव है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। जब जब कोई प्रेम कहानी बनी टैब टैब वो हिट रही है। क्योंकि इन लव स्टोरीज से दर्शक बहुत जल्दी कनेक्ट होते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^