फिल्म सोठउरा खइहे सासुजी का ट्रेलर रिलीज
19-Nov-2024 12:26 PM 3563
मुंबई, 19 नवंबर (संवाददाता) मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सामाजिक और पारिवारिक फिल्म सोठउरा खइहे सासुजी का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। फिल्म सोठउरा खइहे सासुजी का ट्रेलर में गौरव झा, ऋचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अनीता रावत, निशा सिंह, रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू)हैं। निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा,‘सोठउरा खइहे सासुजी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर घर की कहानी है। यह पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं और उनमें छिपी मिठास को बड़े ही मनोरंजक और संवेदनशील अंदाज में पेश करती है।हमने इस फिल्म के जरिए समाज को हंसाने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है। शानदार कलाकारों और पूरी टीम की मेहनत ने इस प्रोजेक्ट को खास बना दिया है। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और उनके दिलों को छूएगी। प्रदीप सिंह ने फिल्म के संगीत और कहानी को इसका मुख्य आकर्षण बताते हुए कहा कि, गाने और संवाद दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी जगह बनाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^