फिट्जी जयपुर सेंटर के छात्र पार्थ भारद्वाज ने जेईई मेन-2022 में सौ प्रतिशत एनटीए हासिल किया
08-Aug-2022 09:38 PM 6622
जयपुर, 08 अगस्त (AGENCY) फिट्जी जयपुर सेंटर के छात्र पार्थ भारद्वाज ने जेईई मेन-2022 में सौ प्रतिशत एनटीए हासिल करके एआईआर-3 प्राप्त किया हैं वहीं सेंटर से सत्तर प्रतिशत से अधिक छात्रों ने जेईई एडवान्स् 2022 के लिए क्वालीफाई किया हैं। सेंटर हैड ध्रुव कुमार बनर्जी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि फिटजी क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र जेईई मेन के परिणाम में एआईआर-1 और एआईआर-3 हासिल करके सफलता का परचम लहराया हैं। उन्होंने बताया कि फिटजी मेरठ सेन्टर में टू ईयर क्लासरूम के छात्र सौमित्र गर्ग को जेईई मेन 2022 में सही एनटीए स्कोर 100 प्रतिशत हासिल करके एआईआर-1 घोषित किया गया है। सौमित्र गर्ग ने केमिस्ट्री में एनटीए स्कोर 100 प्रतिशत फिजिक्स में 100 प्रतिशत और मैथमेटिक्स में 100 प्रतिशत एनटीए स्कोर किया है। सौमित्र गर्ग एनटीएसई स्कॉलर भी हैं। फिट्जी जयपुर सेंटर में छात्र पार्थ भारद्वाज को जेईई मेन 2022 में सही एनटीए स्कोर 100 प्रतिशत हासिल करके एआईआर-3 घोषित किया गया है। पार्थ भारद्वाज ने केमिस्ट्री में क्रमशः 100 प्रतिशत फिजिक्स में 100 प्रतिशत और मैथमेटिक्स में 100 प्रतिशत एनटीए स्कोर प्राप्त किया। श्री बनर्जी ने कहा कि यह फिटजी के लिए गर्व का क्षण है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि अब अगला लक्ष्य जेईई (एडवांस्ड) में अच्छी रैंक हासिल करना है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र भी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो जाते हैं क्योंकि उनके पास एक अच्छा आईक्यू होने के बावजूद गहन वैचारिक समझ और विश्लेषणात्मक कौशल की कमी होती है। साल दर साल जेईई में हमारे छात्रों की सफलता इस बात को साबित करती है कि पढ़ाने का हमारा अनूठा तरीका छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने में सफल रहा है। हमें अपने छात्रों और फैकल्टी की उपलब्धियों पर गर्व है। इस मौके पार्थ भारद्वाज ने कहा वह जेईई मेन जून सत्र 2022 में अच्छा स्कोर करने के लिए राहत महसूस कर रहे है। इस लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के कारण उन्हें अच्छा स्कोर करने का विश्वास भी था और उस पर वह खरे उतरे। उन्होंने इसके लिए फिटजी में कार्यरत शानदार कोचिंग तंत्र को श्रेय दिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2022) के परिणाम घोषित किए हैं। यह परीक्षा इस साल दो सत्रों में आयोजित की गई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^