04-Dec-2021 09:10 PM
8178
देहरादून 04 दिसंबर(AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को देहरादून में कई विकास परियोजनाओं को लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुये। फ़ोटो यूएनआई - 30 यूअहमदाबाद 04 दिसंबर(AGENCY) पाकिस्तान के कराची के मछली पकड़ने वाले नाव अल-नूर-उल-सुबह और अल-अब्दुल सलाम के साथ 18 सदस्यों के दल तथा 60 किग्रा समुद्री सिप के साथ भारतीय तट रक्षक के नाव अरिंजय ने भारतीय क्षेत्र में पकड़ा। फ़ोटो यूएनआई - 36 यूपुंछ 04 दिसंबर (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मेंढर सेक्टर के धराना क्षेत्र में एक बच्चे को छोटा तिरंगा देते हुए सेना का एक अधिकारी। फ़ोटो यूएनआई - 18 यूचेन्नई 04 दिसंबर(AGENCY) अन्ना द्रमुक नेता ओ पन्नीर सेल्वम और के पलानीसामी ने पार्टी के समन्वयक तथा संयुक्त समन्वयक के पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले दिवंगत पार्टी के नेता एम जी रामचंद्रन और जे जयजलिता को चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए। फ़ोटो यूएनआई - टीके-6 यूनयी दिल्ली 04 दिसंबर(AGENCY) नयी दिल्ली में शनिवार को बंदर दोपहर को सर्द मौसम के बीच धूप की गर्मी का आनंद उठाते बंदर। वार्ता फोटो यूएनआई -बी बी3 यूनयी दिल्ली 04 दिसंबर (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नयी दिल्ली में संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में लोक लेखा समिति के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुये। फोटो यूएनआई - पीएसबी6यूनयी दिल्ली 04 दिसंबर (AGENCY) नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रिओ शनिवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए। फ़ोटो यूएनआई - 17 यू नयी दिल्ली 04 दिसंबर(AGENCY) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के अल्प संख्यक मामलो के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नयी दिल्ली में केन्द्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में चलायी जा रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। फ़ोटो यूएनआई - 16 यू चेन्नई 04 दिसंबर (AGENCY) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि चेन्नई में शनिवार को नौसेना दिवस कॉम्मोरेसन परेड के मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए। फ़ोटो यूएनआई -टीके4 यू कांचीपुरम 04 दिसंबर (AGENCY) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन शनिवार को कांचीपुरम में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान लोगों के बीच खाना बाँटते हुए। फ़ोटो यूएनआई -टीके2 यू मुंबई 04 दिसंबर(AGENCY) न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने मुंबई के वानखड़े मैदान में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय बल्लेबाज को आउट करने का जश्न मनाते हुए। फ़ोटो यूएनआई - 07यू नयी दिल्ली 04 दिसंबर (AGENCY) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नयी दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय के 64वें स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह के दौरान। फ़ोटो यूएनआई - 05यूनयी दिल्ली 04 दिसंबर(AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकेटरमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। फ़ोटो यूएनआई - 02यूनयी दिल्ली 04 दिसंबर(AGENCY) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे नौसेना दिवस के मौके पर शनिवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शनिवार को माल्यार्पण करते हुए। फ़ोटो यूएनआई - 11यू नयी दिल्ली 04 दिसंबर (AGENCY) डिफेंस पीआर मुंबई ने नौसेना दिवस के मौके पर अपने ट्विटर पर एक फोटो साझा किया है जिसमें 50 साल पहले ऑपरेशन ट्राइडेंट को दिखाया गया है जिसमें कराची के पास किलर स्कॉड निर्धाट, निपत, वीर की मिसाइल नौकाऔं द्वारा हमला किया गया था। मिसाइलों को पाकिस्तान के सिंक पीएनएस खैबर और मुहाफिज पर दागा गया था। नौसेना दिवस इसी के विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है।...////...