05-Jan-2025 08:52 PM
4749
नयी दिल्ली 05 जनवरी (संवाददाता) फ्रांसीसी नौसेना के परमाणु संचालित विमानवाहक पोत एफएनएस चार्ल्स डी गॉल के नेतृत्व में फ्रांसीसी नौसैनिक पोत वाला फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत के दौरे पर है और यह गोवा तथा कोच्चि बंदरगाहों का भी दौरा करेगा।
नौसेना के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य फ्रांसीसी नौसेना और भारतीय नौसेना के बीच अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना, आपसी समझ को बढ़ावा देना और सहयोग को मजबूत करना है।
गोवा में, फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के साथ समुद्र में पासेक्स अभ्यास सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा। गोवा में अभ्यास के बंदरगाह चरण में पेशेवर आदान-प्रदान, क्रॉस-डेक दौरे, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान और सामाजिक जुड़ाव शामिल हैं। फ्रांसीसी नौसेना स्ट्राइक ग्रुप के कमांडर रियर एडमिरल जैक्स मल्लार्ड, रियर एडमिरल ह्यूजेस लेन और फ्रांसीसी नौसैनिक जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों के साथ, गोवा नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल अजय डी थियोफिलस के साथ बातचीत करेंगे।
फ्रांसीसी नौसैनिक पोत एफएस फोरबिन और एफएस अलसैस, जो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का भी हिस्सा हैं, कोच्चि का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा में पेशेवर बातचीत, क्रॉस-डेक दौरे और एसएमईई शामिल हैं, जिसमें फ्रांसीसी जहाजों के कमांडिंग अधिकारी दक्षिणी नौसेना कमान के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
यह यात्रा भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा हैं, जो समुद्री क्षेत्र में रचनात्मक सहयोग और पारस्परिक विकास के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।...////...