फ्रेंच ओपन : रूने, रूड अंतिम-16 में, स्वियातेक ने वांग को रौंदा
03-Jun-2023 10:16 PM 8246
पैरिस, 03 जून (संवाददाता) नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्क के होल्गर रूने ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने तीसरे चरण के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। चौथी सीड रूड ने चीन के झांग झिझेन के विरुद्ध पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 की मज़बूत जीत दर्ज की। छठी सीड रूने ने अर्जेंटीना के गेनारो एलबर्तो ओलिविएरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^