26-Dec-2021 12:00 AM
8503
जौनपुर , 26 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि बिना किसी भेदभाव के काम कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़ों के दम पर 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सन राइज पब्लिक स्कूल मजडीहा के मैदान में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुये राजभर ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को लाभ प्रदान कर रही है। जनता ने जिसमे मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के लोगो ने 2017 में भाजपा पार्टी को 325 सीटें देकर भाजपा को प्रदेश की कमान सौंपी थी और अब फिर से प्रदेश की जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी। पहले प्रदेश में गुंडे बदमाश खुले में घूमते थे ,अब बदमाश न जाने कहां गायब हो गए, योगी सरकार का डर ही काफी है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुये उन्होने कहा कि लोडर, लीडर की बात करते-करते ओमप्रकाश राजभर कब डीलर बन गए पता ही नही चला। मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए, सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ कर लगातार बड़बोलापन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने राजा सुहेलदेव के नाम पर ट्रेन चलाई, राजा सुहेलदेव की भव्य मंदिर की स्थापना की गई, पिछड़े समाज से फागु चौहान को राज्यपाल बनाया एव माटी कला बोर्ड की स्थापना की इससे प्रजापति समाज का कल्याण होगा। इस मौके परप्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा में पिछड़ो और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने का फैसला लिया है, इन छात्रों को एमबीबीएस, एमएस और डेंटल सहित कई अन्य कोर्स में दाखिला लेने पर आरक्षण का लाभ मिलेगा।...////...