पिछला आईपीएल सीजन ख़राब गया था लेकिन उसका मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है : निकोलस पूरन
18-Mar-2022 07:40 PM 3707
मुंबई, 18 मार्च (AGENCY) पिछले सीज़न आईपीएल और टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज़ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इस साल आईपीएल में अपना जलवा दिखाने को बेक़रार हैं। इस साल उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। क्रिकइंफ़ो से बातचीत में उन्होंने आईपीएल की तैयारियों के बारे में बात की। आप इस साल आईपीएल में वेस्टइंडीज़ के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। क्या इससे आपके ऊपर कुछ दबाव भी होगा? यह पूछने पर पूरन ने कहा एक प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी के रूप में ऐसा कभी-कभार होता है, ख़ासकर तब जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते हो। तब मीडिया आपको टारगेट करती है और फ़ैंस भी आपकी आलोचना करते हैं। लेकिन एक प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी के रूप में आपको इससे ऊपर उठकर टीम के लिए खेलना होता है। आपका पिछला सीज़न कुछ ख़ास अच्छा नहीं गया था और आपने पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ़ 7.75 की औसत से रन बनाए थे। क्या आपको लगता है कि आपको इस सीज़न में ख़ुद को साबित करना होगा? उन्होंने कहा,'नहीं, ऐसा नहीं है। सिर्फ़ एक सीज़न ख़राब जाने से मैं खिलाड़ी के रूप में बदल नहीं जाऊंगा। मैं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में काफ़ी अच्छा कर रहा हूं और सब इसे देख भी रहे हैं। सनराइज़र्स ने मेरे ऊपर पैसा निवेश किया है और मैं बेहतर प्रदर्शन कर उसे उन्हें वापस देना चाहता हूं। ऐसी चीज़ें होती रहती हैं। सभी के करियर में ऐसा दौर आता है। पिछले साल पहले मैच में मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया। अगले मैच में मैं दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हुआ। तीसरे मैच में मुझे एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला और मैं रन आउट हो गया। (हंसते हुए) लेकिन अब मैं उस बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं। मैं अब पहले से बेहतर खिलाड़ी हूं और मैंने पिछले सीज़न से काफ़ी कुछ सीखा है। तकनीक के बारे में पूछने पर पूरन ने कहा,'सभी खिलाड़ियों में कुछ न कुछ तकनीकी दिक्कत होती है, लेकिन मेरे लिए यह मानसिक अधिक था। एक बार अगर मैं अपने ज़ोन में पहुंच गया, तो सब कुछ अच्छा होगा। पिछले कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैचों से मैं उस माइंडसेट में आ गया हूं, जिसमें मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा और लोग यह कहना बंद करेंगे कि मुझे अभी ख़ुद को साबित करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^