पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण
09-Apr-2022 10:43 PM 1860
जैसलमेर 09 अप्रेल (AGENCY) भारतीय सेना को वर्तमान हालातो में मिल रही चुनोतियाँ के संदर्भ में जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रक्षा अनुसंधान, डीआरडीओ और भारतीय सेना द्वारा आज पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। पिछले पखवाड़े के दौरान विभिन्न रेंजों के लिए कुल 24 ईपीआरएस रॉकेट दागे गए। इस अवसर पर डीआरडीओ एवं सेना के उच्च अधिकारी मौजूद थे। नए पिनाका अपग्रेड वर्जन रॉकेट ने सभी परीक्षणो में रॉकेटो द्वारा सटीक निशाने लगाए गए। इन परीक्षणों के साथ उद्योग द्वारा ईपीआरएस के प्रौद्योगिकी अवशोषण का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और उद्योग भागीदार रॉकेट सिस्टम के उपयोगकर्ता परीक्षण उत्पादन के लिए तैयार हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ एवं भारतीय सेना ने शनिवार को देश में ही विकसित उन्नत पिनाका मिसाईल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का सफल परीक्षण जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। इस आर्टिलरी मिसाईल सिस्टम ने टारगेट पर अचूक निशाने साधे तथा दुश्मन के टारगेट को ध्वस्त किया। यह पिनाका का नया सिस्टम अपने नए मानकों पर एकदम खरा उतरा। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इस परीक्षण के दौरान डी.आर.डी.ओ एवं सेना के आर्टिलरी के कुछ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिनाका रॉकेट प्रणाली को आयुध अनुसंधान और विकास परीक्षण पुणे द्वारा विकसित किया गया है। जो उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, डीआरडीओ की पुणे स्थित एक अन्य प्रयोगशाला द्वारा समर्थित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^