10-May-2022 09:57 PM
6913
फर्रूखाबाद 10 मई (AGENCY) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र में पियूष हत्याकांड में शामिल 11 नामजद में से आठ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमृतपुर कस्बा में सात मई को पीयूष नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी जबकि उसके पिता को गोली मार कर घायल कर दिया था। घायल पिता दिनेश अवस्थी की नौ मई को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
उन्होने बताया कि कमालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह के नेतृत्व में एवं एसओजी पुलिस टीम ने आज फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट के बाहर एवं अमृतपुर थाना बस अड्डे के निकट रामबाबू, विपिन अवस्थी, विनोद और भूरा, अंकित, अरुण उर्फ नन्हे, अनमोल, प्रीति उर्फ सुमन तथा सीमा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए इन हत्यारोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त एक देसी अधिया 315 बोर, तीन देसी तमंचे 315 तथा चार अदद खोखा बरामद किए गए। इसके साथ ही अन्य फरार हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिशे देनी शुरू कर दी।...////...