पुलिस ने की बिना नंबर वाली 34 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही और कई ट्रैक्टरो में लिखवाए नम्बर
01-Dec-2021 11:15 PM 7567
बिलासपुर । धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों पर नंबर लिखे जाएं, इस हेतु विगत सप्ताह भर से सघन अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसी मद्देनजर आज जिले के यातायात की टीम ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की, साथ ही दर्जनों ट्रैक्टरों पर नंबर भी लिखवाया गया। ज्ञात हो कि 1 दिसंबर से पूरे राज्य में धान की खरीदी प्रारंभ हो रही है, और अवैध धान परिवहन की आशंका बनी रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जिला प्रशासन और पुलिस लगातार प्रयास कर रही कि कहीं से भी अवैध धान परिवहन न हो सके। अधिकांश किसान अपने धान को ट्रैक्टरों के माध्यम से ही समिति तक लेकर आते हैं ऐसे में बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। इसी तारतम्य में आज निरीक्षक नरेंद्र सिंह व सूबेदार विकास नारंग और उनकी टीम ने 34 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टरों पर समन शुल्क काटा और दर्जनों ट्रैक्टरों पर नंबर भी लिखवाया। ..///..police-took-action-on-34-tractors-without-numbers-and-got-numbers-written-in-many-tractors-331479
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^