पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी की
04-Sep-2024 08:37 PM 7530
मुंबई, 04 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की शूटिंग पूरी कर ली है।पूजा हेगड़ ने मुंबई में पिछले चार दिनों में फिल्म देवा के लिये फिल्माए गए एक हाई-एनर्जी गाने के सीक्वेंस के साथ शूटिंग पूरी की, जिससे फिल्म का निर्माण आधिकारिक रूप से पूरा हो गया।फिल्म देवा की टीम ने इस अवसर पर पूजा को एक खास नोट भेजा है। इस खास नोट को पूजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा किया है। इस नोट में लिखा है, हाय पूजा, हमारी फिल्म में आपके बेहतरीन और अविश्वसनीय काम और मौजूदगी के लिए हार्दिक धन्यवाद! आपकी प्रतिभा और समर्पण ने सेट में इतनी जान डाल दी और यह वाकई में फिल्म में दिखाई देता है, चमकते रहो, बहुत प्यार। फिल्म देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में पूजा हेगड़े एक दृढ़ निश्चयी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जबकि शाहिद कपूर एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो के सहयोग से रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म देवा ड्रामा, रहस्य और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर एक मनोरंजक रोलर-कोस्टर राइड होने का वादा करती है। देवा के अलावा, पूजा हेगड़े के पास सूर्या 44, नाडियाडवाला ग्रैंडसन की सनकी समेत अन्य प्रोजेक्ट हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^