14-Nov-2023 07:55 PM
6544
जयपुर, 14 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां को उनके चुनाव प्रचार में छत्तीस कौम का समर्थन मिलने लगा है।
डॉ. पूनियां अपने चुनाव क्षेत्र में सघन और मैराथन जनसंपर्क कर रहे है और मतदाताओं का आशीर्वाद लेने आमेर के प्रत्येक गांव-ढाणी पहुंच रहे हैं। डा पूनियां आमेर के लोगों के बीच जाकर मंगलवार को दीपावली और गोवर्धन की राम श्यामा की। इससे पहले सोमवार को छापराडी में आमजन और कार्यकर्ताओं ने डा पूनियां को फलों से तोलकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने चंदवाजी, जुगलपुरा, तालामोड, अचरोल, लबाना, खोरामीणा, कूकस आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और चौपालों में पहुंचकर लोगों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।...////...