पूर्णिया हवाईअड्डा के निर्माण में केंद्र का टालमटोल समझ से परे : नीतीश
10-Feb-2023 08:54 PM 8289
पूर्णिया 10 फरवरी (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया हवाईअड्डा के निर्माण में केंद्र सरकार पर टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके लिये जो तय हुआ था उसके अनुरूप राज्य सरकार ने जमीन मुहैया कराने के साथ ही केंद्र की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) तक उसकी कनेक्टिविटी भी कर दी, बावजूद इसके काम में विलंब हो रहा है। श्री कुमार ने शुक्रवार को ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में पूर्णिया जिले में अलग-अलग विभाग की विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पूर्णिया हवाईअड्डा के निर्माण में हो रहे विलंब की शिकायत की है। केंद्र सरकार की ओर से इस काम में टालमटोल क्यों किया जा रहा है, यह समझ से परे हैं। पूर्णिया हवाईअड्डा के लिये जो तय हुआ था उसके अनुरूप राज्य सरकार ने जमीन मुहैया कराई और केंद्र की मांग पर एनएच तक उसकी कनेक्टिविटी भी कर दी गई, बावजूद इसके काम में विलंब हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^