पूर्व सरकार की तरह ही उसी राह पर चल रही है चंपई सरकार : बाबूलाल
15-Mar-2024 10:44 PM 4907
दुमका, 15 मार्च (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन के नये मुखिया मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन की सरकार भी पिछले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के तरह ही उसी राह पर चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया है आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य में 14 लोकसभा सीटों में से सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनायेगी। उन्होंने झामुमो सुप्रीमो के छोटे पुत्र राज्य के कैबिनेट मंत्री और दुमका विधायक बसंत सोरेन द्वारा हाल में बाबूलाल को कहीं से जीत कर दिखाने से संबंधित चुनौती पर कटाक्ष किया और कहा कि दुमका के विधायक बसंत सोरेन शिबू सोरेन परिवार के एक प्रमुख सदस्य हैं । इसलिए उन्हें स्मरण होना चाहिए कि दुमका की जनता पूर्व में भाजपा को अपार समर्थन देकर उनके पिता शिबू सोरेन,उनकी माता रुपी सोरेन, उनके सबसे बड़े भाई दुर्गा सोरेन के साथ मुख्यमंत्री के पद पर रहते उनके बड़े भाई हेमंत सोरेन को शिकस्त दे चुकी है । ऐसे में उनको समझना चाहिए कि जनता सब समझ रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू किये जाने पर कहा कि एनआरसी नागरिकता का अधिकार देने के लिए है ना कि किसी का नागरिकता का अधिकार छीनने के लिए है। यह इस्लामिक देश के रहने वाले प्रताड़ित लोगों के हित में है जो वर्षो से उन देशों से भाग कर भारत मे रह रहे हैं । वैसे लोगों को नागरिकता मिलने से काफ़ी ख़ुशी है। उन्होंने बंगालदेशी घुसपैठ के सवाल पर कहा कि जहाँ ऐसे मामले है उनके लिए यह कानून है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^