पूर्व यूएस ओपन चैंपियन स्टीफंस ने गॉफ को हराया
02-Sep-2021 07:23 PM 2607
न्यू यॉर्क, 02 सितंबर (वार्ता/शिन्हुआ) 2017 यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने यहां बुधवार को ऑल अमेरिकन महिला एकल के दूसरे दौर के मैच में हमवतन कोको गॉफ को 6-4, 6-2 से हरा दिया। पूर्व चैंपियन ने पूरे मैच के दौरान सर्विस नहीं छोड़ी और अपना दबदबा बनाए रखा। स्टीफंस ने जीत के बाद कहा, “ मुझे कोको पसंद हैं। मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि मैं कोको से प्यार करती हूं। मैंने मैच के अंत में उन्हें ‘आई लव यू ’ भी कहा। वह इतनी महान खिलाड़ी हैं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि उन्हें बड़े होते हुए और आठ साल की उम्र से खेलते हुए देखा। उनके लिए आगे बहुत अच्छा समय होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^