पूर्वोत्तर की महिला कैडेटों का बैंड पहली बार गणतंत्र दिवस शिविर में हिस्सा लेगा
03-Jan-2024 06:51 PM 1994
नयी दिल्ली 04 जनवरी (संवाददाता) पूर्वोत्तर की 45 छात्रा कैडेटों का बैंड पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहा है। बैंड में शामिल सभी लड़कियां 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की हैं जो पूर्वोत्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बुधवार को यहां दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश भर से 907 लड़कियों सहित कुल 2,274 कैडेट एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं। यह पहला मौका है जब शिविर में इतनी बड़ी संख्या में छात्रा कैडेटों की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 122 के साथ-साथ पूर्वोत्तर के 177 कैडेट भी शामिल हैं। इसके अलावा युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य कैडेटों को राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं और भारतीय मूल्यों से परिचित कराना है। यह शिविर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता को मजबूत करेगा। उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शिविर का दौरा करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल ने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं की बदलती आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए कैडेटों के प्रशिक्षण को परिष्कृत किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^