पोप के अंतिम संस्कार से इतर ट्रम्प और ज़ेलेंस्की की मुलाकात
26-Apr-2025 10:01 PM 6174
रोम,26 अप्रैल (संवाददाता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को वेटिकन सिटी में कैथोलिक ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इतालवी प्रसारक राय न्यूज़ ने यूक्रेन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि श्री ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतिम संस्कार से पहले मुलाकात की, लेकिन इससे अधिक कोई और जानकारी नहीं दी। मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक दोनों नेताओं की यह मुलाकात श्री ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मॉस्को में हुई बातचीत के एक दिन बाद हुई। इस बीच श्री जेलेंस्की ने आज ‘एक्स’ पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा,“अच्छी बैठक। हमने एक-एक करके बहुत चर्चा की। हमने जो कुछ भी कवर किया है, उसके परिणाम की उम्मीद है। हमारे लोगों के जीवन की रक्षा करना। पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम। विश्वसनीय और स्थायी शांति जो एक और युद्ध को छिड़ने से रोकेगी। अगर हम मिलकर अच्छा परिणाम हासिल करते हैं तो यह बैठक ऐतिहासिक बन सकती है। धन्यवाद।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^