16-Jun-2023 05:03 PM
3889
वेटिकन सिटी 16 जून (संवाददाता) कैथेलिक चर्चाें के प्रमुख एवं रोम के बिशप पोप फ्रांसिस रोम के जेमेली अस्पताल से शुक्रवार को वेटिकन लौटे।
पोप फ्रांसिस (86) को यहां के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जहां हर्निया के इलाज से नौ दिन पहले उनकी आंतों की समस्या के लिए पेट की सर्जरी की गई थी। उनके सर्जन ने बताया कि अब वह ‘पहले से बेहतर’ हैं।
गत जून को वेटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा कि पोप फ्रांसिस की लैपरोटॉमी - पेट में एक चीरा - और कृत्रिम अंग के साथ पेट की दीवार की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। करीब तीन घंटे का ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के पूरा हो गया था। द होली सी ने कहा कि फ्रांसिस के साथ सभी आगंतुकों की मुलाकात को 18 जून तक रद्द कर दिया गया है।
इलाज के बाद पोप फ्रांसिस जिमेली पॉलिक्लीनिक के मुख्य दरवाजे से व्हीलचेयर पर बाहर निकले और मुस्कुराते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।इसके बाद वह व्हील चेयर से उठे और एक छोटी सफेद रंग की वेटिकन कार फिएट 500 में सवार हो गए। इसी बीच पत्रकारों ने ठीक उनके चेहरे के सामने अपने माइक अड़ा दिए । पोप ने बड़े प्यार से उन्हें दूर हटा दिया।
वेटिकन के रास्ते में, पोंटिफ सेलस पोपुली रोमानी के आइकन पर प्रार्थना करने के लिए बेसिलिका पपले डी सांता मारिया मैगिओर में रुक गये।वेटिकन मैदान में प्रवेश करने से पहले, पोप फ्रांसिस अस्पताल से रास्ते में उनके साथ आए कानून प्रवर्तन अधिकारियों का अभिवादन करने के लिए अपनी कार से बाहर निकले।
परमधर्मपीठ ने कहा कि रविवार को देवदूत प्रार्थना का पारंपरिक वाचन होगा, जिसके तहत संत पापा प्रेरितिक महल की खिड़की से धर्मोपदेश देंगे। इसके अलावा, 21 जून को आम दर्शकों को छोड़कर पोप के सभी सगे-संबंधियों की मुलाकात दर्शकों की पुष्टि की गई है।...////...