पोर्टेबल ईसीजी और रक्तचाप मापक के लिए करार
09-May-2024 06:58 PM 2882
नयी दिल्ली 09 मई (संवाददाता) चिकित्सा उपकरण विनिर्माण जापानी कंपनी ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने पोर्टेबल ईसीजी एवं रक्तचाप (बीपी) मापक मशीन को भारत के अस्पतालों और पीड़ित लोगों तक पहुंचाने के लिए अलाइवकोर इंडिया के साथ एक करार किया है। ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक तेत्सुया यामादा और अलाइवकोर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुज सेठ ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस मशीन विश्व स्वास्थ्य मानकों के अनुरुप है और इसकी जांच परिणाम में सटीकता 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश में उच्च रक्तचाप की बढ़ती समस्या से निपटने में मदद करना है और लोग स्वयं अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हृदयरोग और मस्तिष्काघात का पता समय पर लग सकेगा। श्री यामादा ने बताया कि यह पोर्टेबल ईसीजी एवं बीपी मापक मशीन को अमेरिका और यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य सेवा संस्थानों ने मान्यता दी है और इसका प्रयोग कई अस्पतालों में किया जा रहा है। इसका प्रयोग घर पर सामान्य जानकारी से किया जा सकता है। भारत में इसे केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मान्यता दी है। श्री सेठ ने बताया कि देश में उच्च रक्तचाप की समस्या तेजी से बढ़ रही है और युवाओं में भी यह सामने आ रही है। बदलती जीवन शैली के कारण समयाभाव है। ऐसी परिस्थिति ये पोर्टेबल ईसीजी एवं बीपी मापक मशीन लोगो की जीवनरक्षक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन को द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अस्पतालों, क्लीनिकों और स्थानीय दुकानों से संपर्क किया जा रहा है। यह ऑनलाइन भी उपलब्र्ध होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^