27-Apr-2025 01:59 PM
5644
नयी दिल्ली 27 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सचेत ऐप का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इसकी प्राकृतिक आपदा में 'सतर्कता' के महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 121वीं कड़ी में कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने में बहुत अहम् भूमिका सतर्कता की होती है। उन्होंने कहा कि इस सतर्कता में मोबाईल फोन के एक विशेष ऐप से मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, " ये ऐप आपको किसी प्राकृतिक आपदा में फंसने से बचा सकते हैं और इसका नाम भी है ‘सचेत’। ‘सचेत ऐप’, भारत की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तैयार किया है। बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगलों की आग, हिम-स्खलन, आंधी, तूफान या फिर बिजली गिरने जैसी आपदाएँ हो, ‘सचेत ऐप’ आपको हर प्रकार से सूचित और सुरक्षित रखने का प्रयास करता है।"
श्री मोदी ने कहा कि इस ऐप से मौसम विभाग से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ‘सचेत ऐप’ क्षेत्रीय भाषाओं में भी कई सारी जानकारियां उपलब्ध कराता है।...////...