प्रदेश के लोग कंगना पर हुए हमले का देंगे जवाब : जयराम
20-May-2024 09:05 PM 7933
काज़ा/कुल्लू, 20 मई (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि काज़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची भारतीय जनता पार्टी की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी रवि ठाकुर और अन्य नेताओं के ऊपर कांग्रेस की ओर से किए गया हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। श्री ठाकुर ने काज़ा से सोमवार को जारी बयान में कहा कि देश और प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस हतोत्साहित है और इस तरह के कायराना कृत्य पर उतर आई है। कांग्रेस के लोग यह याद रखें कि प्रदेश के लोग देवभूमि की बेटी के खिलाफ़ हुए इस कायराना हमले को कभी माफ़ नहीं करेंगे। लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को इस बात का जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को भाजपा चुनाव आयोग के सामने रखने के साथ क़ानूनी पहलुओं पर विचार करेगी और सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की माँग करेगी।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से भाजपा ने देवभूमि का देश दुनिया में नाम करने वाली हिमाचल की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है तब से कांग्रेस उनके ख़िलाफ़ अमर्यादित प्रचार कर रही है। कभी कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन देवभूमि की बेटी के लिए कांग्रेस के किसी नेता द्वारा उसका विरोध नहीं किया जाता है। अब जब उनके यह सभी हथकण्डे कामयाब नहीं हुए, कंगना को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है तो वह अब इस तरह की हिंसा पर उतर आये हैं। कांग्रेस यह याद रखे कि इस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह को नहीं तोड़ पाएँगे। प्रदेश के लोग कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल की नाकामी और देवभूमि की बेटी का अपमान सहन नहीं करेगी।काज़ा में भाजपा की प्रत्याशी के लिए वोट माँगने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल सुक्खू सरकार ज़्यादा दिन की मेहमान नहीं हैं, प्रदेश के लोगों को अब मौक़ा मिल गया है, एक जून को प्रदेश के लोग कांग्रेस को उनकी सभी कारगुज़ारियों का करारा जवाब दे देंगे। डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है। सिर्फ़ ताला बंदी करना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के लोग इस ‘लॉकप्रिय’ सरकार को जवाब देने को तैयार बैठे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^