प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से अर्थव्यवस्था के एकीकरण और चतुर्दिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा : तारकिशोर
07-Jan-2022 09:20 PM 5700
पटना 07 जनवरी (AGENCY) बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था के एकीकरण और चतुर्दिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री प्रसाद ने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) की ओर से प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना पर आयोजित पूर्वी क्षेत्र सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस योजना के तहत 100 लाख करोड़ की बजट राशि निर्धारित है। गति शक्ति योजना आधुनिक रेल नेटवर्क, रोड नेटवर्क, जलमार्ग और हवाई मार्ग के विकास के लिए सरकार का एकीकृत दृष्टिकोण है। इस योजना के क्रियान्वयन से अर्थव्यवस्था के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में वर्ष 2005 के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण की दिशा में लगातार बेहतर काम हुआ है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क संपर्कता में अभूतपूर्व प्रगति आयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस दूरदर्शी योजना के क्रियान्वयन से बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और भविष्य में आर्थिक क्षेत्रों के लिए नये अवसर मिलेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^