<p>नयी दिल्ली, 10 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने शुक्रवार को फोन किया। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में चल रहे घटनाक्रम पर अपनी चिंताओं को साझा किया।<br /> दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की और स्थिति का समाधान शीध्र करने के लिए ठोस उपाय करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने जी-20 की ब्राजील की अध्यक्षता की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन की बात कही।<br /> <br /> उन्होंने नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक के बाद सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की।...////...