04-Mar-2024 11:59 PM
2575
चेन्नई, 04 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चेन्नई में पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंतीमाला से मुलाकात की।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरे जमाने की अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में सराहना मिली।
श्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उनसे मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना, अतीत में वह एक सांसद के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म विभूषण से सम्मानित, प्रसिद्ध अभिनेत्री, वैजयंतीमाला से मुलाकात की और कहा कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है।”
उन्होंने कहा, “चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई। उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है।...////...