प्रदूषण पर राजनीति करने वाली भाजपा ने 1100 पेड़ों की अवैध कटाई पर चुप्पी साधी: आप
04-Jul-2024 08:36 PM 3712
नयी दिल्ली, 04 जुलाई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदूषण के मसले पर जमकर राजनीति करती है, लेकिन यहाँ छतरपुर इलाक़े में 1100 पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में चुप्पी साध ली है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले नौ सालों से प्रदूषण के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम किया है। प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने जितने ठोस कदम उठाए हैं, देश के किसी अन्य राज्य में नहीं उठाए गए हैं। पिछले नौ सालों में केजरीवाल सरकार के उठाए गए कई ठोस कदमों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के प्रदूषण में 30 फीसद तक कमी आई है। दिल्ली देश के पहला ऐसा राज्य है जिसने कोयले से चलने वाले अपने सारे थर्मल पावर प्लांट बंद कर दिए। देश के किसी भी राज्य ने ऐसा कड़ा फैसला नहीं किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^