प्रशांत नील ने सलार 2 के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा किया
24-Dec-2024 12:05 PM 9289
मुंबई, 24 दिसंबर (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म सलार 2 के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा किया है।सलार पार्ट 1 -सीजफायर के निर्देशक प्रशांत नील, प्रभास, और होम्बले फिल्म्स के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट किए। फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, और इसकी सफलता ने इसके सीक्वल सलार: पार्ट 2 -शौर्यांगा पर्वम को मच अवेटेड फिल्मों में से एक बना दिया है। फैंस इस महाकाव्य कहानी के अगले पार्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में, निर्देशक प्रशांत नील ने सीक्वल से एक अहम सीन की झलक शेयर की है, जिससे उत्साह और बढ़ गया है।प्रशांत नील ने बताया कि सलार पार्ट 1-सीजफायर में जो एक सीन है, जो पहले थोड़ा बढ़ा-चढ़ा सा लगता है, उसका एक गहरा मतलब है और ये सलार: पार्ट 2 -शौर्यांगा पर्वम के एक बहुत ही शानदार मोमेंट से जुड़ा हुआ है। इस सीन में, देवा एक प्लास्टिक का चाकू उठाता है और उसकी मां, जिस किरदार को ईस्वरी राव ने निभाई हैं, उसे देखकर हैरान हो जाती हैं। उन्होंने बताया,सलार में एक सीन है जहां देवा एक चाकू उठाता है और उसकी मां इसे एक डरावने सीन की तरह महसूस कराती हैं। क्या ये बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है? बिल्कुल नहीं। आपको पार्ट 2 का इंतजार करना पड़ेगा, तब आपको समझ आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया। ये सीन सलार 2 के सबसे शानदार सीन में से एक है, और इसके पीछे एक खास वजह है।”सलार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल्स में हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^