22-Jul-2022 04:37 PM
4937
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (AGENCY) पद्म पुरस्कार से सम्मानित गायक एवं संगीतकार अदनान सामी ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम पोस्ट हटाकर कर हलचल मचा दी थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में अदनान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अलविदा कहते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। उसके बाद से उनके प्रशंसकों ने टिप्पणियों की झड़ी लगा दी है। कुछ ने उसके लिए अपनी चिंता व्यक्त की और उससे पूछा, "क्यों???" और "क्या हुआ सर?", जबकि अन्य ने कहा है, "क्या हुआ सर, आशा है कि आप ठीक हैं? ध्यान रखना सर।"
इतना ही नहीं हैशटैग ‘डाँट से अलविदा ’ने कई यूजर्स के साथ इस प्लेटफॉर्म पर तूफान ला दिया है। एक प्रशंसक ने कहा, "सर हम आपको याद करते हैं,कृपया अलविदा न कहें।” दूसरे ने कहा,“अरे, अदनान सामी ने वास्तव में मेरे बचपन को आकार दिया, कृपया अलविदा नहीं कहें।” किसी ने कहा, "यह सच नहीं हो सकता, कृपया अलविदा नहीं कहें।” इस तरह की हजारों टिप्पणियां उनके प्रशंसक उनके लिए की हैं।
प्रशंसकों को आशा है यह ट्रेंडिंग हैशटैग काम करेगा और उनके पसंदीदा गायक उनकी बात सुनेंगे तथा इंस्टाग्राम नहीं छोड़ेंगे।...////...