प्रशांत मिश्रा को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने कॉलेजियम में चयनित
19-Sep-2021 12:00 PM 6683
बिलासपुर । छग हाईकोर्ट में जून से बतौर एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद सम्हाल रहे रायगढ़ के बेटे प्रशांत मिश्रा को अब आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का नए चीफ जस्टिस बनाने सिफारिश हुई है। पहले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और अब चीफ जस्टिस के रूप में प्रशांत मिश्रा की सिफारिश होना रायगढ़ और बिलासपुर के लिए अविस्मरणीय लम्हा बन गया है। इससे पहले छग हाईकोर्ट में बतौर जस्टिस सेवा दे चुके प्रशांत मिश्रा को एक्टिंग चीफ जस्टिस का जिम्मा दिए जाने का आदेश मई में जारी हुआ था। रायगढ़ और बिलासपुर के लिए यह किसी बड़े अभिमान और कीर्तिमान से कम समय नहीं होगा क्योंकि रायगढ़ की माटी के सुपुत्र जस्टिस प्रशांत मिश्रा की यह कामयाबी छत्तीसगढ़ के लिए अद्वितीय पल बन गया है। शहर के जाने माने सिविल वकील रहे विद्याधर मिश्रा के सबसे छोटे सुपुत्र प्रशांत मिश्रा अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से वकालत करते रहे हैं। छग राज्य बनने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के साथ एडवोकेट जनरल का पद भी सम्हाला। रायगढ़ में वकालत करने के साथ ही जस्टिस की परीक्षा पास कर इस ओहदे पर पहुंचे प्रशांत मिश्रा लंबे समय से छग हाईकोर्ट में सेवा दे चुके हैं। छग के पटल पर जस्टिस प्रशांत की नियुक्ति पूरे अंचल का गौरव बढ़ाएगी। आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस के रूप में सिफारिश होना रायगढ़ के अभिमान के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए सुनहरा इतिहास बन जाएगा। आज देश के कई राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की पदस्थापना के लिए सिफारिश की गई है जिसमें प्रशांत मिश्रा को आंध्र प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को छग हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की है। Prashant Mishra..///..prashant-mishra-selected-in-the-collegium-to-make-chief-justice-of-andhra-pradesh-high-court-318143
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^