प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
06-Oct-2021 12:33 PM 7465
यूपी | में इस महीने 15 अक्टूबर तक फ्री राशन वितरण होगा। मुरादाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र गृहस्थी परिवारों को इस बार सिर्फ मुफ्त गेहूं का वितरण होगा। सभी अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू निःशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू निशुल्क दिया जा रहा है। सभी उचित दर दुकान पर सेनिटाजर अथवा साबुन पानी की व्यवस्था संबंधित विक्रेता करेगा। वितरण के दौरान कई दुकानदारों के यहां साबुन-पानी से हाथ धोने का इंतजाम नहीं मिला। सभी राशन विक्रेताओं के यहां मास्क, गमछा, रुमाल का प्रयोग किया जाना आवश्यक है। राशन दुकानों पर उमड़ी भीड़ फिरोजाबाद जिले में मंगलवार से राशन दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया। सुबह से ही राशन लेने के लिए दुकानों पर लंबी लंबी लाइन लग गई थी मंगलवार से राशन दुकानों पर अक्टूबर माह के खाद्यान्न का वितरण शुरू हुआ। सुबह छह बजे से ही दुकानों के बाहर कार्ड धारकों की भीड़ लग गई। पहले राशन लेने एवं लाइनों से बचने के लिए सुबह ही महिलाएं एवं युवा दुकानों पर पहुंच गए। दोपहर बाद तक राशन दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। राशन दुकानों पर कोरोना गाइड लाइन पालन के आदेश पूर्ति विभाग ने दिए थे। दुकानों पर कई कार्ड धारक मास्क नहीं पहने हुए थे तो भीड़ के चलते पॉश मशीन के प्रयोग से पहले हैंड सैनिटाइज के आदेश का भी पालन दुकानदार नहीं करा सके। कोटेदारों की जांच को दौड़ीं टीमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अक्टूबर माह वितरण हाेने लगा है।। बरेली के डीएसओ नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सभी क्षेत्रीय टीमें कोटेदारों के यहां निरीक्षण के लिए निकल गई है। कई जगह शिकायतें मिल रही थीं। कोटेदार फ्री वाले राशन में अधिक घटतौली करते हैं। इसके तहत अभियान चलाकर कोटेदारों की जांच कराई जा रही है। बरेली में 1804 राशन की दुकानों पर 7.91लाख कार्ड के 32 लाख यूनिट पर प्रति यूनिट पांच-पांच किलो गेहूं बांटा जा रहा है। Anna Yojana..///..prime-minister-garib-kalyan-anna-yojana-321685
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^