प्रिंस के शानदार खेल से एमपीएस क्लब बिमला देवी कपूर कप के फाइनल में
24-Nov-2021 11:25 PM 1451
नयी दिल्ली, 24 नवम्बर (AGENCY) प्रिंस कुमार ( 74 रन और 3/29 ),सचिन भट्टी (33), सचिन शर्मा (2/25) की मदद से स्किलज़ ग्राउंड नोयडा में खेले जा रहे दूसरे आल इंडिया बिमला देवी कपूर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एम पी एस क्लब ( 5 विकेट पर 172 रन 18 ओवर) ने इंडिया पावर प्रो ( 9 विकेट पर 169 रन ) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हारी हुई टीम से मयंक राघव ने शानदार 56 रनो की पारी खेली पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए। शानदार खेल के लिए प्रिंस कुमार को मैन ऑफ द मैच से समानित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^