निजी अस्पताल की मनमानी
12-Sep-2021 10:00 AM 3416
बिलासपुर । यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महामाया चौक के पास बनाया गया डिवायडर निजी हॉस्पिटल प्रबंधन को इतना नागवार गुजरा कि उसने बिना अनुमति लिए ही डिवायडर को तुड़वा दिया। दरअसल डिवाइडर के कारण अस्पताल आने के लिए आगे चौराहे से मुड़कर आना पड़ता है। इसलिए अपने अस्पताल के सामने का डिवाइडर प्रबंधन ने तोड़ दिया, जिससे सीधा रास्ता मिल जाए। हैरान करने वाली बात है कि हॉस्पिटल प्रबंधन की हरकत का पीडब्ल्यूडी विभाग को पता तक नहीं चला। लेकिन अब मामले की जानकारी होने के बाद अधिकारी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कराने की बात कह रहे है। 5 साल पहले एनएचआईए ने बनवाया था डिवाइडर 5 साल पहले तक महामाया चौक सेंदरी मार्ग पर आए दिन एक्सीडेंट होना आम बात थी। चौक के पास दुर्घटना का कारण भारी वाहनों का दबाव होना था। रतनपुर - कोरबा- अम्बिकापुर नेशनल हाइवे होने की वजह से महामाया चौक के पास अस्थाई बस स्टाप है। हाइवा और ट्रक की दिन भर आवाजाही की वजह से इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी। जिसमें कई लोगों की जान भी गई। जिसको देखते हुए 5 साल पहले एनएचआईए विभाग ने डिवायडर का निर्माण कराया था। लेकिन चौक पर मौजूद एक निजी हॉस्टिल को यह डिवायडर पसंद नहीं आया तो उसने अपने रसूख के दम पर डिविजन 1 के अधिकारियों को बिना किसी सूचना व जानकारी दिए डिवायडर को तोड़ कर हॉस्पिटल जाने के लिए रास्ता बना लिया है। जिम्मेदार अधिकारी से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ आज सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है। दर्ज करवाएंगे एफआईआर महामाया चौक से लेकर सेंदरी तक डिवीजन 1 के अंतर्गत सड़क आती है । इसमें डिवायडर का निर्माण किया गया है । डिवायडर को तोड़ दिया गया है ऐसी गुरुवार शाम को सूचना मिली है । डिवायडर तोडऩे वाले के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । hospital..///..private-hospital-arbitrariness-316696
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^