30-Nov-2023 10:18 PM
8221
लखनऊ, 30 नवंबर (संवाददाता) भारत की उभरती सनसनी प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में सिंगल्स में भारतीय चुनौती कायम रखते हुए पुरुष एकल के अंतिम आठ में जगह बना ली है।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में दो लाख दस हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में महिला डबल्स में गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली और अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की भारतीय जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। दूसरी ओर महिला सिंगल्स में उन्नति हुड्डा, पुरुष सिंगल्स में किरन जार्ज, महिला सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय, अस्मिता चालिहा, जनानी अनंथ कुमार, रूत्विका शिवानी गुड्डे, मिक्स डबल्स में नितिन कुमार व नवधा मंगलम, बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी, पुरुष डबल्स में ध्रुव रावत व चिराग सेन, आयुष मखीजा व वेंकट गौरव प्रसाद का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया।...////...