प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर सियासी वार
06-Dec-2021 12:15 PM 1350
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शाम को जब ये छात्र प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अब इस पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि "रोजगार दो", लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं। युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। दरअसल लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। तभी पुलिस आ गई और लाठियां भांज कर युवाओं को खदेड़ा गया। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है 69 हजार शिक्षकों की बहाली की जाए। साथ ही 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं। Priyanka Gandhi..///..priyanka-gandhis-political-attack-on-up-government-332276
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^