पुलवामा में हिजबुल आतंकवादी का कट्टर सहयोगी गिरफ्तार
03-Nov-2024 08:42 PM 5505
श्रीनगर, 03 नवंबर (संवाददाता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा,“शनिवार को पुलिस थाना पुलवामा में धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम और यूएपी अधिनियम की धारा 18,39 के तहत एफआईआर संख्या 224/2024 की जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना (55 राजस्थान राइफल) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ182 बटालियन) की एक संयुक्त टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान डेंजरपोरा पुलवामा से सजाद अहमद के रूप में हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^