पुलिस के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, तीन जवान घायल
16-Apr-2024 10:13 PM 1770
जगदलपुर, 16 अप्रैल (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए और तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल और अन्य हथियार जप्त किए हैं। दिन में हुयी मुठभेड़ में पहले 18 नक्सलियों के मरने की खबर आयी थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 29 हो गयी। मृत नक्सलियों में एक कमांडर भी बताया गया है। कांकेर जिला पुलिस के अनुसार जिले के छोटेबेटिया थाने से जिला पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फाेर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर निकले थे। थाने से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में बिनागुंडा और कोरोनार के पास गश्ती दल और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। इस दौरान हुई भीषण मुठभेड़ एक घंटे से अधिक समय तक चली और नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ। वहीं गश्ती दल में शामिल एक निरीक्षक और दो जवान घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए राज्य की राजधानी रायपुर भेजा गया है। घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल, इंसास और अन्य राइफल तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है, जिस पर 25 लाख रुपए का इनाम था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार नक्सल आपरेशन में 20 दिनों में 53 नक्सलियों को मार गिराया गया है, वही तीन महीने के अंदर 101 नक्सली ढेर हुए हैं। उन्होंने कहा है कि लगातार फोर्स के दबाव में नक्सली अपने इलाके से इधर दूसरे इलाकों में पनाह ले रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार इन नक्सलियों का पीछा करते कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इलाके में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^