पुराने श्रीनगर में शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान बयानों में उलझे रहे लोग: बुखारी
04-May-2024 09:07 PM 8748
श्रीनगर, 04 मई (संवाददाता) अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि पारंपरिक पार्टियों ने जानबूझकर केवल अपने व्यक्तिगत राजनीतिक फायदे के लिए शहरवासियों को शेर-बकरा (‘शेर’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थक और ‘बकरा’ मीरवाइज परिवार के नेतृत्व वाली अवामी एक्शन कमेटी के समर्थक थे) और भारत-पाकिस्तान जैसे विवादों में उलझाए रखा और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया। श्री बुखारी ने कहा कि पारंपरिक पार्टियों ने निजी स्वार्थ के लिए श्रीनगर शहर के निवासियों को वेबजह के मुद्दों में उलझाए रखा और उनकी मासूमियत का फायदा उठाते रहे। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद अशरफ मीर के समर्थन में पुराने श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “उनका (पारंपरिक पार्टियों का) उद्देश्य मुद्दे को गर्म रखना और उथल-पुथल से अपने राजनीतिक लाभ को सुनिश्चित करना था।” उन्होंने कहा कि पुराने श्रीनगर की अधिकांश आबादी कठिन परिस्थितियों में रहती है, उनके पास पर्याप्त आवास, वित्तीय संसाधनों और नौकरी के अवसरों का अभाव है। उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर दुख होता है कि श्रीनगर शहर की अधिकांश आबादी आवास के अभाव, वित्तीय समस्याओं और रोजगार के अवसरों की कमी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना कर रही है। मुझे पता है कि उन्हें पारंपरिक रूप से वर्षों और दशकों से इस स्थिति में धकेल दिया गया है। राजनीतिक दल और उनके नेताओं ने शहरवासियों को शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान आदि जैसे विवादों में उलझाए रखा। उनका उदेश्य इन संघर्षों से खुद के राजनीतिक लाभ हासिल करना था।” श्री बुखारी ने बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनावों को जनमत संग्रह के बराबर नहीं देखा जाना चाहिए, जैसा कि कुछ राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया है। श्री बुखारी ने कहा, “ये राजनेता फिर से जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा दे रहे हैं और उन्हें मौत तथा विनाश की ओर धकेल रहे हैं।” इस बीच, पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता वकार एच. भट्टी, पत्नी रूही भट्टी के साथ श्रीनगर में आज अपनी पार्टी में शामिल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^