09-Nov-2024 09:10 PM
3720
मास्को, 09 नवंबर (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद वहां के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को संवेदना प्रेसित की।
पाकिस्तानी अखबार‘डॉन’ ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट में कम से कम 24 लोग मारे गए और 53 घायल हो गए। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार श्री पुतिन ने कहा, ”प्रिय राष्ट्रपति महोदय, प्रिय प्रधानमंत्री महोदय, कृपया क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकवादी कृत्य के दुखद परिणामों के बारे में मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें। हम इस बर्बर अपराध की कड़ी निंदा करते हैं, जिसके पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों को उचित सजा मिलेगी।...////...