पुतिन ने मिशुस्टिन को प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए निचले सदन में प्रस्ताव रखा
10-May-2024 11:24 AM 7335
मॉस्को, 10 मई (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिखाइल मिशुस्टिन को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए निचले सदन ‘स्टेट ड्यूमा’ को एक प्रस्ताव सौंपा है। स्टेट ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्री वोलोडिन ने टेलीग्राम पर कहा, “राष्ट्रपति व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन ने प्रधान मंत्री पद के लिए मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्टिन की उम्मीदवारी पर राज्य ड्यूमा को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।” रूसी अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी पर चर्चा करते समय जनसांख्यिकी, तकनीकी संप्रभुता, आर्थिक विकास और रक्षा क्षमता के बारे में सवालों के जवाब हासिल करना महत्वपूर्ण है। श्री वोलोडिन ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की चर्चा संसद के सभी गुटों में होगी और स्टेट ड्यूमा का सत्र स्थानीय समयानुसार दोपहर 14.00 बजे शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मिशुस्टिन पहले निचले सदन को रिपोर्ट करेंगे और सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे और उसके बाद उम्मीदवारी पर मतदान होगा। श्री पुतिन ने मंगलवार को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। रूसी राष्ट्रपति 2030 तक अगले छह वर्षों के लिए पद संभालेंगे। उद्घाटन के बाद, मिशुस्टिन की अध्यक्षता वाली रूसी कैबिनेट ने कानून के अनुसार इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी को शुक्रवार को बाद में राज्य ड्यूमा के सत्र में मंजूरी दी जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^