22-Apr-2025 11:45 PM
6516
माॅस्को, 22 अप्रैल (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में अनेक लोगों के हताहत होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री पुतिन ने यहां अपने एक संदेश में कहा, “सम्मानित राष्ट्रपति महोदया और प्रधानमंत्री जी, कृपया पहलगाम में आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर गहरी संवेदना स्वीकार करें, जिसके पीड़ित भारत एवं विभिन्न देशों के नागरिक हैं। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके प्रायोजकों और अपराधियों को एक यथोचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहूंगा।”
उन्होंने कहा, “कृपया मृतकों के निकट और प्रिय लोगों को गहरी सहानुभूति और समर्थन के शब्दों के साथ-साथ सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना स्वीकार करें।...////...