07-Mar-2024 10:45 PM
5685
भोपाल, 07 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश हो गयी।
श्री गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से 7 मार्च तक मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राघोगढ़, उज्जैन, देवास, धार और रतलाम जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। इस दौरान विभिन्न मार्गों पर रोड-शो, जनसभाएं आयोजित की गई। मध्यप्रदेश में न्याय यात्रा का समापन आज सैलाना में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की उपस्थिति में सेवादल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर हुआ। श्री पटवारी ने श्री डोटासरा को न्याय यात्रा ध्वज सौंपा और हजारों कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मप्र से न्याय यात्रा की विदाई की और इसी के साथ न्याय यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश हुई।...////...