राहुल को ओपनिंग और पडिक्कल को नंबर-3 पर आना चाहिए: जाफर
19-Nov-2024 09:36 PM 8052
पर्थ 19 नवंबर (संवाददाता) शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी और नंबर तीन काे लेकर चल रही बहस के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करना चाहिए। जाफर कहा, “मैं मानता हूं पड़िक्कल को नंबर-तीन पर खिलाना चाहिए। वह पहले भी भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उस नंबर से भी वाकिफ हैं। वहां पर उन्होंने रन भी बनाए हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भी हैं तो उनका नंबर-तीन पर खेलना बनता है। साथ ही जायसवाल के साथ मैं राहुल को बतौर ओपनर खिलाता। ध्रुव जुरेल भी मेरी प्लेइंग-एकादश में होंगे, वह इनफॉर्म खिलाड़ी हैं। उन्हें मैं नंबर-छह पर देखना चाहूंगा क्योंकि नंबर-तीन पर वह अधिक खेलते नहीं हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^