राहुल ने रायबरेली में की जनसमस्यायों की पड़ताल
09-Jul-2024 04:22 PM 3814
रायबरेली 09 जुलाई (संवाददाता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे में जनसमस्यायों की पड़ताल की और निराकरण का आश्वासन दिया। मौसम खराब होने के कारण श्री गांधी आज अपरान्ह सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे और दौरे की शुरुआत हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर की। उन्होने देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद कांग्रेस नेता शहीद सैन्य अधिकारी अंशुमान सिंह के माता पिता से मिले। श्री गांधी ने चिकित्सकों की एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होने अधिवक्ताओं के एक डेलीगेशन से भी मुलाकात की और अधिवक्ता कल्याण कोष जैसी मागों पर आश्वासन दिया। उन्होने पूर्व कांगेस विधानसभा एवं नगर पंचायत प्रत्याशियों से मुलाकात की। उन्होने वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों से मुलाकात की। उन्होने संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात की। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों और कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह आगामी बजट सत्र में बेरोजगारी महंगाई, पेपर लीक जैसी समस्याओं को उजागर करेंगे। श्री गांधी रायबरेली में किसान गोलीकांड शहीद स्मारक पर गये और किसानो को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होने शहीद स्मारक में वृक्षारोपण किया। लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली स्थित एम्स पहुंचें और ओपीडी में मरीजों का हाल चाल जाना। गौरतलब है कि चार जून को लोकसभा चुनाव में रायबरेली से विजय के बाद राहुल गांधी की यह दूसरी यात्रा है। इसके पहले वह अपनी बहन प्रियंका गांधी और अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा के साथ जनता को और कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करने एक सभा मे शिरकत कर चुके है। रायबरेली अमेठी कांग्रेस के गढ़ के रूप में देखी जाती है। इस लोकसभा सीट को गांधी परिवार की पारिवारिक सीट के तौर पर भी देखा जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^