राहुल पहुंचे रायबरेली,दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
05-Nov-2024 05:33 PM 3729
रायबरेली 05 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति 'दिशा' की बैठक में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया व 5367.88 लाख लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के निर्मित मार्गों का लोकार्पण किया। श्री गांधी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नगर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का लोकार्पण किया और इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर के बचत भवन प्रांगण में पहुचकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एफडीआर एवं कन्वेंशनल तकनीक द्वारा विधानसभा सरेनी, हरचन्दपुर व बछरावां की कुल लागत 5367.88 लाख से निर्मित नौ मार्गाे का लोकार्पण किया। जिसकी कुल लम्बाई 70.900 किमी है। इसके पश्चात श्री गांधी ने अमेठी के सांसद किशोरी के साथ बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक की। बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी बिंदुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति 'दिशा' से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। श्री गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना 'मनरेगा', प्रधानमंत्री आवास योजना 'ग्रामीण', राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना 'हाउसिंग फार आल-अर्बन', प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमाीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेत अनेकों योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्याे को कराने के निर्देश दिये। राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, उमेश द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद लखनऊ खण्ड (स्नातक) क्षेत्र अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों समेत जिले के सभी स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^