राहुल से मिलने वाले क्रू मेंबर बाहरी-उत्तर रेलवे
05-Jul-2024 11:50 PM 7643
नयी दिल्ली 05 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन में लोको पायलटों से मिलने की खबर पर रेलवे ने प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि श्री गांधी ने जिन क्रू सदस्यों से बात की वे दिल्ली लॉबी के नहीं थे। श्री गांधी के नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विपक्ष के नेता ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की वे दिल्ली की लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'आज दोपहर करीब 12:45 बजे श्री राहुल गांधी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आए। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब सात-आठ क्रू थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे। चूंकि उनके पास सात-आठ कैमरामैन हैं, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।' सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, 'लोको-पायलट हमारी लॉबी से नहीं थे। ऐसा लगता है कि उन्हें बाहर से लाया गया था,' कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की। श्री गांधी अचानक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने लगभग 50 लोको पायलट से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और लोको पायलटों से मिल कर उनसे ट्रेन परिचालन के संबंध में जानकारी जुटाई। उनके अनुसार इस मुलाकात के दौरान लोको पायलटों ने बताया कि उन्हें आराम करने का पूरा समय नहीं मिलता। श्री गांधी की लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^